नगर निगम द्वारा बनाई जा रही पार्किंग का व्यापारियों ने किया विरोध

बरेली। शहर में नगर निगम द्वारा बनाई गई पार्किंग का मामला अभी शांत नहीं हुआ। शनिवार को बवाल के बाद रविवार को व्यापारी केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से मिले थे। उन्होंने समस्या का समाधान का आश्वासन देते हुए महापौर से मिलने को कहा था इस पर सोमवार को अयूब खां से हनुमान मंदिर बाजार तक के सभी व्यापारी महापौर से मिलने पहुंचे। लेकिन मेयर के न होने से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने 8 जगह रोड साइड पार्किंग बनाने का निर्णय लिया था इसमें चौपुला चौराहे से अयूब खां चौराहे के बीच दायीं ओर, चौपुला चौराहे से अयूब खां चौराहे के बीच बायीं ओर, सिविल लाइंस में हनुमान मंदिर से अयूब खां चौराहे के बीच, गांधी उद्यान से श्यामगंज रोड मानसिक अस्पताल के सामने, नगर निगम के सामने और अयूब खां चौराहे से पहले, हनुमान मंदिर से दीनानाथ चौराहे के बीच का स्थल, चौपुला चौराहे से मालगोदाम वाली रोड, प्रभा सिनेमा के सामने से गांधी उद्यान तक पार्किंग बनाई जानी थी। इसी के तहत नगर निगम के सामने और हनुमान मंदिर के पास में पार्किंग का निर्माण शुरू किया गया तो दोनों ही जगह हंगामा हुआ। नगर निगम के सामने वाले व्यापारियों को तो नगर निगम ने मना लिया लेकिन हनुमान मंदिर के व्यापारी अभी भी नहीं माने हैं। सोमवार को केंद्रीय मंत्री के आश्वासन पर महापौर डॉ उमेश गौतम से व्यापारी मिलने पहुंचे लेकिन नगर आयुक्त और महापौर के न होने पर व्यापारी उनके कार्यालय के बाहर बैठे रहे लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।