नकली सिगरेट फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, करोड़ों का माल भी हुआ बरामद

वाराणसी – जनपद की मडुवाडीह पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया में छापेमारी कर विदेशी सिगरेट बनाने वाली फर्जी कंपनी का खुलासा किया है। मडुवाडीह पुलिस के अनुसार बरामद नकली विदेशी सिगरेट की कीमत करोड़ों रूपये है।
वही जानकारी देते हुए भेलूपुर सीओ अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि चाँदपुर इंडस्ट्रियल एरिया अवैध रूप से विदेशी कंपनी का सिगरेट बनाने की फैक्ट्री हैं। सूचना के बाद मंडुवाडीह थाना पुलिस क्षेत्र की पुलिस के साथ टीम गठित की गई। छापेमारी के दौरान यह पाया गया कि अवैध रूप से चल रही है फैक्ट्री में करोड़ों रुपए का सिगरेट बनाया जा रहा था। छापेमारी में पुलिस ने करोड़ों रुपए की सिगरेट के साथ कईमशीनें भी बरामद की गई है जिससे सिगरेट तैयार किया जाता था।
वही छापेमारी के दौरान फैक्ट्री के गार्ड को पकड़ लिया गया है, जबकि फैक्ट्री का मालिक मौके से फरार है। जिसकी मडुवाडीह पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

रिपोर्टर:- महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।