धोबी समाज की सम्मेलन में संगठन मजबूती व एकजुटता पर जोर

मीरगंज, बरेली। धोबी समाज का सम्मेलन बाबा संत गाडगे युवा सेवा समिति के तत्वाधान हुआ। मीरगंज विधानसभा के क्षेत्र में हुये सम्मेलन मे धोबी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या मे भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश भास्कर का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद सम्मेलन मे आये लोगों का फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा संत गाडगे जी ने पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा पर विशेष जोर दिया था। उन्होंने घर त्याग कर पूरे समाज को शिखर पर पहुंचाने के लिए काम करके महान संत होने का प्रमाण दिया। आज युवा पीढ़ी उनकी प्रेरणा पर चलकर उच्च स्तर पर पहुंच सकते हैं। जिलाध्यक्ष राजेश दिवाकर ने कहा कि समाज को संगठित होने के साथ साथ शिक्षा पर जोर देने की बात कही गई। सम्मेलन मे राकेश दिवाकर, रामपाल दिवाकर, प्रवेंद्र कुमार दिवाकर, प्रधान मुनीश दिवाकर, श्रीपाल दिवाकर, रमेश चंद्र दिवाकर, महावीर दिवाकर, छोटे लाल दिवाकर, पूर्व प्रधान भजनलाल दिवाकर, नरेश दिवाकर व अशोक दिवाकर, वीरू दिवाकर, पप्पू दिवाकर, मनोज कुमार भास्कर आदि लोग सम्मलित हुये।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।