धूमधाम के साथ मनाया गया 71 वां गणतंत्र दिवस

शेरकोट/ बिजनौर- 71 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया सरकारी दफ्तर स्कूल मदरसों और निजी संस्थाओं प्रतिष्ठानों पर भी झंडा फहराया गया स्कूलों में राष्ट्रीय गान के साथ-साथ कल्चर प्रोग्राम भी हुए उसी तरह मदरसों में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ यो में जम्हूरिया मनाया गया कुरान किरात तिलावत नजम वतन के तराने मुल्क पर आजादी हासिल करने के लिए किए गए जतन और शहीदों को याद किया गया मुल्क की आजादी के लिए लाखों उलमा ने शहादत दी थी हिंदू मुस्लिम ने मिलकर इस लड़ाई को दिलो जान से लड़ा तब कहीं जाकर 1947 में मुल्क आजाद हुआ था l
किसी भी देश को चलाने के लिए उसके कायदे कानून एक संविधान की जरूरत होती है हमारे देश का संविधान माननीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने लिखा था जो आज के दिन यानी 26 जनवरी को लागू हुआ था इस संविधान की खूबी यह है इसमें तमाम भारतीयों और गैर भारतीयों के लिए जीवन व्यापन करने के तौर तरीके नियम कानून व्यवस्था सब चीजों का ख्याल रखा गया है इसीलिए इसको सर्वोच्च संविधान माना गया है अगर हम इस के साथ छेड़छाड़ करते हैं तो देश के नागरिकों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है और देश में नए मुद्दे निकलने लगते हैं l जिससे देश के भाईचारे को खतरा उत्पन्न होने लगता है देश की शांति को आपसी मेलजोल को देश की तरक्की को ठेस पहुंचने लगती है जिससे देश को नुकसान पहुंचता है इसलिए हमें संविधान में रहकर ही देश की सेवा करते रहना चाहिए l
नगर के आर यू एम स्कूल आर आई एम जूनियर हाई स्कूल जैन शिशु सदन पीजीएम स्कूल डीएवी स्कूल कन्या पाठशाला रानी फूल कुमारी स्कूल मदरसा रहमानिया मदरसा अनवारूल उलूम मदरसा गंज वाला मदरसा कुरान उल उलूम मदरसा रहमतुल उलूम मदरसा तालीमुल कुरान आदि मैं 26 जनवरी के मौके पर बड़े आफताब के साथ प्रोग्राम संपन्न हुए मौलाना अब्दुल्लाह कासमी मौलाना इमाम गुफरान कारी शहजाद मौलाना उबेद उर रहमान मौलाना सज्जाद प्रिंसिपल कृष्णपाल महेंद्र सिंह शेख कमरुल इस्लाम पूर्व चेयरमैन शेख मोहम्मद कासिम मलिक आदि ने इस मौके पर अलग-अलग संस्थानों स्कूलों मदरसों पर और थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने थाने प्रांगण में ध्वजारोहण किया और मिठाइयां बांटी गई ।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।