धु-धु कर जला रामण का पुतला,पिछले वर्ष की तरह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिहार: हजीपुर(वैशाली)जिले के महुआ प्रखंड के समसपुरा बड़हर चौक पर दशहरा के अवसर पर रावण पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर माँ दुर्गापुजा कमिटी के विनय कुमार मिश्र अध्यक्ष,पंकज कुमार सिंह कोषाध्यक्ष एवं अजीत कुमार ठाकुर सचिव के साथ साथ सक्रिय सहयोगी पूर्व मुखिया श्याम बाबू पासवान,कल्टु राय,संजीव कुमार ठाकुर,युगल सिंह,सुरेंद्र सिंह,उपेंद्र सिंह,आदि सदस्य सक्रिय रहे। वही आयोजन संरक्षक के जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह,पैक्स अध्यक्ष अजब लाल राय,सुधीर कुमार मलाकार ,राम सागर सिंह,राकेश सिंह,मनोज राय,दिलीप राय,वृजनंदन राय ,सोनू कुमार,दिपक कुमार आदि लोग भी रावण दहन कार्यक्रम के दौरान जुटी हजारों लोगों की भीड़ को नियंत्रित करते रहे।ज्ञात हो कि विक्रम कुमार,विवेक कुमार,रौशन,राज़ कुमार,प्रेमशरण,,विकास,मोहन,गोविंद एवं धीरज बाल कलाकारों द्वारा विगत छः वर्षों से रावण पुटला का निर्माण किया जाता है,जिसे दशहरा के कल होकर पुटला दहन किया जाता है,इस बार भी 65 फिट ऊंचा रावण पुतला का निर्माण इन बाल कलाकारों द्वारा किया गया था।
नसीम रब्बानी, पटना – ,बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।