धान खरीद मे मंडलायुक्त ने पकड़ा फर्जीवाड़ा:केंद्र प्रभारी पर मुकदमा, ठेका निरस्त

बरेली। मंगलवार दोपहर बाद नरियावल मंडी मे लगे धान क्रय केंद्र पर किसानों के बजाय बिचौलियों से खरीदी जा रही फर्जी धान खरीद का मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने भंडाफोड़ कर दिया। कमिश्नर ने फर्जीवाड़ा पकड़ा। यूपीएसएस के केंद्र प्रभारी ने फर्जी मोबाइल नंबर डालकर नौ किसानों से 560 कुंटल धान की खरीद दिखाई। कमिश्नर ने मौके पर ही किसानों से मोबाइल नंबर पर बात कर पुष्टि की कोशिश की। आठ मोबाइल नंबर मे अहमद रजा खान, महेश पाल और रामपाल के मोबाइल नंबर पर इनकमिंग नही थी। जसोदा देवी का मोबाइल फोन किसी पुरुष ने उठाया। उसने धान बेचने से इन्कार कर दिया। इस पर यूपीएसएस इस्माइलपुर के केंद्र प्रभारी संकल्प कटियार के विरुद्ध थाना बिथरी चैनपुर मे क्षेत्रीय प्रबंधक ओमेंद्र कुमार की ओर से धोखाधड़ी, किसानों के फर्जी दस्तावेज तैयार करने, सरकारी धन का गबन करने के आरोप मे प्राथमिकी लिखाई गई। केंद्र प्रभारी संकल्प कटियार का जवाब-तलब भी किया गया। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश मंडलायुक्त ने दिए। मंडलायुक्त ने नरियावल मंडी पर खाद्य विभाग के प्रभारी मंजीत सिंह से 344 कुंटल धान का सत्यापन कराया। सभी किसानों के धान खरीदे जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्होंने खाद्य विभाग के दूसरे खरीद केंद्र की प्रभारी सुषमा से जानकारी की। सुषमा ने 625 बोरी धान ट्रक मे लोड कराकर बीएल एग्रो फूड नवाबगंज जाने की बात कही। मंडलायुक्त ने ट्रक को रुकवाकर गिनती कराई। ट्रक मे 500 बोरी धान निकला। 125 बोरा धान कम होने पर ठेकेदार श्री श्याम लाजिस्टिक हैंडलिंग का ठेका निरस्त कर फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया। केंद्र प्रभारी सुषमा को लापरवाही पर प्रतिकूल प्रविष्टि देकर सरकारी खरीद से हटा दिया गया। यूपीएसएस के दो सेंटर को बंद कर दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।