बिहार सारण (छपरा)- जिले के नयागांव स्थित स्थानीय थाना क्षेत्र के नयागांव बहेरवा गाछी गांव के, अकलू पंडित के 21वर्षीय पुत्र दिपक कुमार गत 18अप्रैल से अपने घर से लापता है । वह लालरंग का शर्ट और ब्लू कलर का जीन्स पहना है , गले मे गमछा लपेटे हुये है । गुमशुदा युवक का दिमागी हालात थोड़ा ठीक नही है , वह घर का पता जनता है । लेकिन घर का मोबाईल न0 नही जानता है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी अभी तक लापता युवक का कहीं भी पता नही चल सका , दो सप्ताह बाद भी युवक अपने घर नही पहुंच पाया।हार थककर गायब युवक के पिता ने नयागांव थाना में लिखित आवेदन देकर गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया है। परिवार के लोग काफी चिंतित हैं ।
-नसीम रब्बानी ,पटना /बिहार