दो युवकों पर फायरिंग का मामला: उपचार के दौरान दूसरे युवक की भी मौत

*दोहरे हत्याकांड के बाद कसबे में भारी पुलिस बल तैनात

नागल/ सहारनपुर- मंगलवार रात कस्बे के ब्लाक चौराहा स्थित सर्विस रोङ के एक ट्यूबवेल पर बैठे दो युवकों पर हुई फायरिंग मे आज तड़के दूसरे युवक ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, दोपहर बाद गमगीन माहौल मे दोनों युवकों को सुपुर्द ए खाक किया गया। इस दौरान ङीआईजी सहारनपुर सहित राजनैतिक लोगों ने गमजदां परिवारों को सांत्वना देते हुए मामले का शीघ्र ही खुलासा करने का आश्वासन दिया ।

मंगलवार देर शाम करीब साढे आठ बजे सर्विस रोड कालोनी मे रहने वाले कादिर पुत्र दिलशाद व फिरोज पुत्र भूरा खाना खाकर अपने मकान से मात्र सौ मीटर की दूरी पर बने राकेश नामक किसान के ट्यूबवेल पर जाकर बैठ गये तभी बाईक सवार तीन व्यक्ति वहां आये और उन्होने ताबङतोङ फायरिंग कर दोनों को घायल कर दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों को चिकित्सालय भिजवाया जहां कादिर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। देर रात एसएसपी उपेन्द्र अग्रवाल व एसपी देहात विद्या सागर मिश्र सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे तथा घटनास्थल का जायजा लिया व संभावित हमलावरों के बारे मे पूछताछ की।

उधर चिकित्सा के दौरान गंभीर रूप से घायल फिरोज ने भी तड़के करीब चार बजे दम तोड़ दिया। दोहरे हत्याकांड से कस्बे मे सनसनी फैल गयी तथा मृतकों के घर मे कोहराम मच गया। दो युवकों की हत्या से पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया तथा ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार का हंगामा किये जाने की आशंका को देखते हुए भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया। दोपहर करीब बारह बजे पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवको के शव कस्बे मे आये तो उनके परिजनों मे कोहराम मच गया। करीब तीन बजे भारी संख्या मे ग्रामीणों की उपस्थिति मे दोनो युवकों के शव कब्रिस्तान सुपुर्द-ए-खाक किये गये।

मामले की नाजुकता को देखते ङीआईजी सहारनपुर शरद सचान भी घटनास्थल पर गये तथा बाद मे मृतक युवकों के परिजनों से मिले और उन्हे आश्वस्त किया कि हत्यारों को शीघ्र ही पकड़ कर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष जावेद साबरी, रामपुर मनिहारान चेयरमैन विवेककांत, ङा मोनिस, अमीर आलम, बसपा लोकसभा प्रभारी फजलुरर्हमान आदि भी गमजदा परिवारों के बीच पंहुचे और उन्हे सान्तवना देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया, साथ ही लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।