दो दिवसीय 29वीं जनपदीय रोवर्स/रेंजर्स समागम रेंजर्स शताब्दी वर्ष 2019 का हुआ समापन

आजमगढ़- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा सर्वाेदय महिला डिग्री कालेज हरवंशपुर आजमगढ़ में आयोजित दो दिवसीय 29वीं जनपदीय रोवर्स/रेंजर्स समागम रेंजर्स शताब्दी वर्ष 2019 का समापन किया गया। माॅ शारदा महाविद्यालय शम्भूपुर गजही, लोधी किसान पीजी कालेज सेनपुर अतरौलिया, सरस्वती रेंजर्स टीम डीएवी पीजी कालेज आजमगढ़, एमए मेमोरियल ग़लर्स डिग्री कालेज कोलबाज बहादुर आजमगढ़, श्री दुर्गा जी पीजी कालेज चण्डेश्वर, आजमगढ़, डाॅ0 रामनरेश पीजी कालेज चंगईपुर जीयनपुर आजमगढ़, सर्वोदय महिला महाविद्यालय हरवंशपुर आजमगढ़, श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय आजमगढ़, श्री गाॅधी जी पीजी कालेज मालटारी आजमगढ़, राजदेव कृषक महाविद्यालय काशीपुर सुराई सठियांव आजमगढ़, रामदेव मेमोरियल पीजी कालेज रानीपुर रजमो मोहम्मदपुर आजमगढ़ के रोवर्स/रेंजर्स की टीमों द्वारा शिविर लगाया गया था, जिसका जिलाधिकारी द्वारा बारी-बारी से अवलोकन किया गया तथा प्रत्येक शिविर के रोवर्स,रेंजर्स से जानकारी प्राप्त की गयी।
मार्च फास्ट रोवर्स में रामनरेश पीजी कालेज चंगईपुर जीयनपुर आजमगढ़ प्रथम स्थान, रामदेव मेमोरियल पीजी कालेज रानीपुर रजमो मोहम्मदपुर आजमगढ़ द्वितीय स्थान तथा राजदेव कृषक महाविद्यालय काशीपुर सुराई सठियांव आजमगढ़ द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। मार्च फास्ट रेंजर्स में रामदेव मेमोरियल पीजी कालेज रानीपुर रजमो मोहम्मदपुर आजमगढ़ प्रथम स्थान, लोधी किसान पीजी कालेज सेनपुर अतरौलिया द्वितीय स्थान तथा रामनरेश पीजी कालेज चंगईपुर जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालें रोवर्स/रेंजर्स टीमों को जिलाधिकारी द्वारा शील्ड व प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रोवर्स/रेंजर्स के टीमों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए शिशु का समाजीकरण होना आवश्यक है, पहले के समय में आश्रम पद्धति विद्यालयों में शिशुओं का समाजीकरण किया जाता था। उन्होने कहा हमें पाॅजीटिव रहने की आवश्यकता है, दूसरों की सेवा करें, संसार में जो भी चीजें उपस्थित हैं, वह ईश्वर के प्रतीक है, प्रकृति से हमें उतना ही ग्रहण करना चाहिए, जितना जीने के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन लीडर ट्रेनर दिनेश सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त (स्काउट) आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ हीरालाल यादव, डाॅ0 अलाउद्दीन खान, डाॅ0 सफीउज्जमा, शाबु जफर अली, डाॅ0 दरक्शा परवीन, निशा यादव, प्रमोद कुमार दूबे, सर्वोदय महिला डिग्री कालेज के प्रबंधक डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रवीण सिंह सहित समस्त टीम के प्रभारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।