दो कार व ऑटो की आमने सामने की भिंडत में महिला समेत नौ घायल

*कारों को आपस में फस जाने से आधे घंटे भदोही-वाराणसी मार्ग रहा अवरूद्ध

वाराणसी/सेवापुरी -जंसा थाना क्षेत्र के वाराणसी-भदोही मार्ग के कतवारूपुर गाँव के पास सोमवार के दोपहर दो कार एवं आटो रिक्शा के हुए आमने-सामने भिंडत में एक महिला समेत नौ लोग घायल हुए जिसमें से चार लोगों की हालत गंभीर होने पर दो को ट्रामा सेंटर और दो को भदोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है बाकी घायलों का उपचार सेवापुरी के राजकीय अस्पताल मे हो रहा है एक्सीडेंट के बाद मेन रोड पर गाड़ियों के फस जाने से करीब आधे घंटे तक वाराणसी-भदोही मार्ग जाम रहा,मौके पर पहुंची जंसा पुलिस वाहनो को हटाकर यातायात चालू कराया।बताया जाता है कि यूपी 65 बीक्यू 7061आई टेन कार वाराणसी से भादोही की तरफ जा रही थी जब कि यूपी 66 डब्लू 7270 फोर्ड गाडी वाराणसी की तरफ जा रही थी उसी समय आगे जा रहे आटो को ओवर टेक के चक्कर मे आपस मे भीड़ गयी और गाड़ियों में बैठे लोग घायल हो गए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को किसी तरह से गाड़ी से बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी,इस बीच मुख्य मार्ग पर गाड़ी फंसे होने से जाम लग गया मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल भेजवायी घायलों में एक्टिवा सवार विवेक सिंह 45 निवासी डिहगंजारी थाना जंसा,विनोद सिंह 50 निवासी ककोरी थाना जलालपुर जिला जौनपुर दोनों पेशे से शिक्षक तथा जेपी सिंह 25 प्रयाग पूरा रोहनिया के अलावा फोर्ड कार में सवार सूबेदार सिंह 55,विक्की सिंह 25 निवासी चवर नेवादा थाना भदोही जो दवा हेतु वाराणसी जा रहे थे सड़क दुर्घटना में घायल हो गए जब की आटो सवार मनोहर 50,प्रदीप 26,मीना देवी 45,अशोक 40 निवासी सोएपुर वाराणसी घायल हो गए ए चौरी थाना क्षेत्र के टीकैतपुर गांव में गोदभराई करने जा रहे थे घायलों में विनोद सिंह,विवेक सिंह को ट्रामा सेंटर तथा सूबेदार सिंह,विक्की सिंह को भदोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है बाकी लोगों का इलाज सेवापुरी के राजकीय अस्पताल में चल रहा है।

रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।