दूसरे शहरों में फंसे लोगों की घर वापसी कराने को बरेली से बसें रवाना

बरेली। लॉक डाउन की बजह से दूसरे शहरों में फंसे लोगों की घर वापसी कराने के लिए बरेली रीजन से 250 बसें भेजी जा रही हैं। सुबह 10:00 बजे तक इनमें से 40 बसों को रवानी भी दे दी गई। यह बसें दिल्ली से पैदल ही घरों को लौट रहे लोगों के हुजूम को गंतव्य तक पहुंचाएंगी। कोरोना वायरस के सामुदायिक संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए लगाए गए लॉक डाउन से इन दिनों आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। घरों में कैद हुई आबादी बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी है जो घरों से दूर फंसे हुए हैं। सार्वजनिक परिवहन बंद किए जाने की वजह से इनमें से कई लोग पैदल ही घरों को रवाना हो गए। हजारों की संख्या में सड़कों पर उमड़े इन लोगों के हुजूम को घरों तक पहुँचाने में परिवहन निगम जुटा हुआ है। इन लोगों की घर वापसी के लिए बरेली रीजन से भी कई बसों की रवानगी कराई गई। रीजन के दूसरे जिलों के साथ पुराना रोडवेज बस अड्डे से भी कई गाड़ियां को हरी झंडी दिखाई गई। आरएम एस के बनर्ज़ी ने बताया कि चालक परिचालक और अन्य स्टाफ सुबह ही काम पर वापस बुला लिया गया। शाम तक दो सौ से तीन सौ बसें भेजने के साथ मांग के अनुरूप और बसें भेजने की तैयारी की जा रही हैं।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।