दुकान के सामने लगा ट्रांसफार्मर से परेशानी, शिकायत के बाद भी नहीं हटाया

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के उनासी चौराहा पर दुकान के सामने लगा ट्रांसफार्मर से दुकान व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरा होने पर वाहनों के टकराने की आशंका बनी रहती है। विभागीय अधिकारी शिकायत पर सुनवाई नहीं कर रहे हैं। लगता है उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है। मामला कस्बे के उनासी चौराहे का है। पीड़ित राजेश कुमार सिंह निवासी मोहल्ला साहूकारा ने बताया कि उनासी चौराहे पर एक प्लाट पर वह निर्माण कार्य करा रहा है। उस प्लाट के दरवाजे के सामने 11000 हाई वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। उसमे से कई बार ट्रांसफार्मर के तारों में आग लगने से तेज चिंगारी निकलकर जमीन पर गिरने लगती है, जिससे आसपास के लोगों के झुलसने का डर बना रहता है। इसके साथ ही पीड़ित ने ट्रांसफार्मर स्थानांतरण कराने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है। लेकिन ट्रांसफार्मर को नहीं हटाया जा रहा है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।