दिल मे पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की यादों को संजोए नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

शाहजहांपुर – भारतीय राजनीति के अजातशत्रु , भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की अस्थि कलश यात्रा शुक्रवार को शाहजहांपुर पहुंची। शहर के जिन-जिन क्षेत्रों से इस महान नेता की अस्थि कलश रथ यात्रा गुजरी, इसके दर्शन और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

अटल जी के अस्थि कलश के दर्शन को लेकर हरदोई-शाहजहांपुर सीमा पर शुक्रवार सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गयी थी। जैसे ही अटल जी की अस्थि कलश यात्रा सीमा पहुंची वहां पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश मिश्र अनावा ,ददरौल विधायक मानवेन्द्र सिंह सहित कई नेताओ ने दर्शन कर उनके अस्थि कलश को प्राप्त किए । जिसके बाद अस्थि कलश यात्रा सेरामऊ दक्षिणी में दर्शन के लिए रोकी गई । इस दौरान वहां पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओ सहित आस पास के ग्रामीणों ने इस महान नेता के अस्थि कलश के दर्शन किये और पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी।

अस्थि कलश यात्रा सेरामऊ दक्षिणी से निकलकर , कनेंग, रौसर कोठी , हरदोई बाईपास, हनुमतधाम, सुदाम चौराहे, रामनगर, बलेली, निगोही होते हुए शाहजहांपुर-पीलीभीत सीमा पर स्थित खनक्का पुल पर पहुंची जहां पीलीभीत भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता व नेताओ को अस्थि कलश सुपुर्द किये गए। इस दौरान रास्ते मे कई जगह पर सभा भी की गई तथा नगर क्षेत्र व ग्रामीण अंचलों में लोगो ने नम आंखों से अस्थि कलश के दर्शन करते हुए उनको श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

अस्थि कलश यात्रा में केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज, ददरौल विधायक मानवेन्द्र सिंह, पुवायां विधायक चेतराम , भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश मिश्र अनावा, जिलापंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व आम नागरिक भी मौजूद रहे।

– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।