दिन प्रतिदिन बढ़ रहा वायु प्रदूषण प्रत्येक जीवधारी की जिंदगी को कर रहा प्रभावित

नागल/ सहारनपुर- दिन प्रतिदिन बढ़ रहा वायु प्रदूषण प्रत्येक जीवधारी की जिंदगी को प्रभावित कर रहा है ।पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए केंद्र की सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा अनेक उपाय किए जाने के दावे लगातार किए जा रहे हैं ,किंतु लापरवाही के कारण वायु प्रदूषण रुकने का नाम नहीं ले रहा है । जिसके कारण लोगों में लगातार सांस की बीमारियां नाक, कान और गले में कैंसर आदि भयंकर बीमारियां पनप रही है। सहारनपुर प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण वायु प्रदूषण से आम आदमी बहुत परेशान है। स्थानीय बजाज हिंदुस्तान शुगर यूनिट गंगनौली एवं डिस्टलरीज की चिमनीयो से निकलता काला धुआं तथा डिस्टलरी से शीरे मिश्रित पानी को फूंक कर बनाई जा रही फ्लाई एस हवा में एवं वातावरण में जहर घोल रही है ।वही चिमनी से उड़ने वाली काले रंग की राख पेड़ पौधों की पत्तियों पर जमकर उन्हें नुकसान पहुंचा रही है । तथा आसपास के ग्रामीण भी घर के आंगन में व छतों पर जमी कालिख से परेशान है । गांव नैंनैशॉब,शीतलाखेडा, खेड़ा गांगनौली ,आमकीदीपचंदपुर ,दगडोली , चहलोली, अहमदपुर ,नैन्हेडा, कुतुबपुर आदि गांव के लोग तो अपनी छतों पर कपड़े भी नहीं सुखा सकते ,गांगनौली अहमंदपुर रोड पर स्थित बजाज चीनी मिल एवं डिस्टलरी की चिमनियों से काले धुएं का निकलना लगातार जारी है ।मानकों के विपरीत मिल की चिमनियों से काला धुआं छोड़ा जा रहा है ।चिमनियों से उड़ने वाली काली राख से आसपास के गांव में रहने वाले सभी ग्रामीण हलकान हैं। सड़क किनारे खड़े वृक्षों की पत्तियों पर काली राख की परत जम गई है। जिससे पत्तियों के रंद्र छिद्र बंद हो गए हैं, तथा उन्हें नुकसान पहुंचने का खतरा पैदा हो गया है। आसपास गांव के बाशिंदे हवा चलने पर परेशान हो जाते हैं ।तो पूरब की ओर से चलने वाली हवा पर अहमदपुर गांव के लोग फैलाई ऐश उनके घरों में आंगन मे काले रंग की परत जम जाती है ।ग्रामीणों के अनुसार राख में छाई उड़ने के कारण वह कपड़ों को खुले में नहीं सुखा सकते, बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल गंगनौली के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाई ऐश रोकने के लिए एयर प्रेशर कम करके चलाया जा रहा है। बजाजमिल में ऐयरस्टर लगा हुआ है ,जिस के स्थान पर अब बेटस्क्रबर लगाए जा रहे हैं, जिसका कार्य प्रगति पर है उसके उपरांत बेहतर परिणाम मिलेंगे।लेकिन शादी ब्याह के सीजन के कारण क्षेत्रवासियों को फ्लाई ऐश व धुएं के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।