दिनदहाड़े बाईक सवार बदमाशों ने पूर्व बीडीसी की गोली मारकर की हत्या

आजमगढ़- जहानागंज थाने के मंदे गांव के नहर के पास बुधवार को दिनदहाड़े सुबह लगभग छह बजे बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व बीडीसी मुसाफिर राम की गोली मार कर हत्या कर दी और हवा में असलहा लहराते हुए फरार हो गए। घटना जमीनी विवाद को ले कर किये जाने कीआशंका है पर पुलिस चुनावी रंजिश और मुकदमेबाजी के एंगल से भी तफ्तीश कर रही है। हत्या की खबर मिलते ही आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ सड़क पर उतर गए और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकरमंदे बाजार में चक्का जाम कर दिया। पुलिस द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। मृतक के परिजनों ने इस ममाले में छहलोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया है। क्षेत्र के मंदे दलित बस्ती निवासी मुसाफिर राम (60) पुत्र सोहित राम पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य थे। बुधवार की सुबह करीब 6.30 बजे मंदे चट्टी पर चाय पीने जा रहा था। इस बीच उसके नहर के पास पहुंचते ही बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से उतर कर ताबड़तोड़ गोली मार दी । दो गोली लगते ही मुसाफिर राम की मौत हो गई और हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए भाघटना से नाराज दलित बस्ती के लोगों ने शव को वहीं सड़क पर रखकर जाम कर दिये। ममाले की जानकारी होने पर जहानागंज, मुबारकपुर सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 06 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दीहै। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वैसे चर्चा है कि मुकदमें बादी के चक्कर में हत्या की गयी है। पुलिस मामले में जुटी हुई है।ग निकले। फायरिंग की आवाज सुनते ही परिजनों के साथ ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।