दादा तेग अली शाह” के मज़ार पर 62 वें उर्स के मौके पर जायरीनों का उमड़ा जन सैलाब

बिहार: मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कांटी क्षेत्र के सुरकाहीं स्थित मज़ार शरीफ पर हज़रत “दादा तेग अली शाह” का उर्स मेला बड़े ही धुम- धाम से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया गया। जहां हिन्दु मुस्लिम भाईचारे की मिसाल दिखी । सभी धर्म के लोगों नें बाबा के मज़ार पर चादर चढ़ाई औऱ दुआ मांगी। इस अवशर पर लाखों की तादाद में, हिन्दुतान के लग-भग प्रदेशों से मज़ार शरीफ का जेयारत करने लोग पहुंचते है। जिस में खास कर कोलकाता, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, आसाम, महाराष्ट्र के अलावा नेपाल,पाकिस्तान,बंगला देश,अफ्रीका,सऊदी अरब में भी बाबा को चाहने वालों ने उर्से सुरकाहीं मनाया। हिंदुस्तान के लगभग सभी राज्यों में बाबा के मुरीदान फैले हुए है, और दादा तेग अली शाह का लोगो में आस्था है,यहां जायरीन दो दिन पहले से पहुंचना शुरू हो जाता है। दिन भर जायरीनों का आने- जाने का सिलसिला जारी रहता है। दूर – दराज से आने वाले जायरीनों को रात में भी ठहरने का इंतज़ाम रहता है और रात भर नातिया कलाम,तिलावते क़ुरआन पाक और तक़रीर का प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है। स्थानीय लोगों द्वारा जगह लंगरखाने का इंतजाम किया जाता है। बताया जाता है कि हजरत तेग अली शाह के 36 खलीफा थे। खानकाह आबादानिया सुरकाहीं शरीफ के, अध्यक्ष मौलाना मो0 तेग अली है। उर्स के मौके पर प्रशासन की भी चुस्त- दुरुस्त दिखी । इतनी बड़ी भीड़ होते हुए भी कोई अनहोनी न होना बड़ी बात है,तथा आयोजित उर्स शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

रिपोर्ट : नसीम रब्बानी, पटना- बिहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।