पटना/दरभंगा- बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच0आर0 श्रीनिवास की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्य से संबंधित बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह में किया गया। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का स्वागत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा डाॅ0 चन्द्रषेखर सिंह ने किया। उन्होनें कहा कि दरभंगा जिला में निर्वाचन कार्यालय का कार्य संतोषप्रद है। तत्पश्चात उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय मिश्रा को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए जिला के निर्वाचन से संबंधित कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी देने को कहा। समीक्षा के क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को आसन बाढ़ के पूर्व सभी कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया। भी0भी0 पैट हेतु नये गोदाम का निर्माण कार्य भी अविलम्ब प्रारंभ करवाने का निदेष दिया। बैठक के बाद स्वयं भी0भी0 पैट गोदाम के निर्माण स्थल का निरीक्षण करने की भी बात उन्होनें कही। मतदाता सूची में नियमानुसार डिलिषन को भी उन्होनें आवष्यक बताया। ई0आर0ओ0 नेट पर ज्यादा ध्यान देने की बात भी उन्होनें कही। मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण (रैषनलेजाइषन) सही तरीके से करने का निदेष दिया। मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की दिषा में अभी से ही प्रयास करने का निदेष दिया। उक्त बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी शीर्शत् कपिल अशोक, उप निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय), पटना, उप विकास आयुक्त डाॅ0 कारी प्रसाद महतो, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुमन कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर/बिरौल/बेनीपुर, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, बिरौल/सदर, उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय मिश्रा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार