थाने के बाहर सपा और भाजपा समर्थकों ने किया बवाल

कानपुर : बुधवार रात ब्रह्मनगर में हुई मारपीट के बाद सपा और भाजपा समर्थक नजीराबाद थाने के सामने भी आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया और एक वाहन के शीशे तोड़ दिए। रात के समय पथराव से भयभीत इक्का दुक्का गुजर रहे राहगीरों ने सीओ दफ्तर में घुसकर जान बचाई। थाने के सिपाही भी इस दौरान असहाय बने रहे। बाद में अन्य थानों की फोर्स आने के बाद पुलिस ने लाठियां भांजकर उपद्रवियों को खदेड़ा और दोनों पक्षों के 40 लोगों पर बलवा, मारपीट व 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। फूलपुर व गोरखपुर उपचुनाव में भाजपा की हार पर टिप्पणी करने को लेकर ब्रह्मनगर में बुधवार रात सपा नेता रजयकांत बाजपेई और भाजपा नेता सौरभ भदौरिया के समर्थकों में मारपीट हो गई थी। नजीराबाद पुलिस ने आकर दोनों पक्षों को शांत कराया था। सौरभ पक्ष की ओर से विशाल ने तुरंत ही पुलिस को तहरीर दे दी थी। जिसके बाद रजय पक्ष की ओर से भी तहरीर देने को युवक प्रिंस थाने पहुंचा। पुलिस दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए भेज रही थी। इसी दौरान नजीराबाद थाने के बाहर दोनों पक्षों से दर्जनों युवक पहुंचकर हंगामा करने लगे। थाने के अंदर पुलिसकर्मियों से भी नोकझोंक की।बाहर निकलते ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। रजय पक्ष का आरोप है कि सौरभ का साथी हिस्ट्रीशीटर अनिल सोनकर अपनी गाड़ी में ईट पत्थर लेकर पहुंचा और पथराव कर दिया। जवाब में दूसरे पक्ष ने भी पत्थर चलाए। कई पत्थर थाने और बगल में सीओ दफ्तर परिसर में भी गिरे। पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। थाने से तुरंत मैसेज फ्लैश करके आसपास के थानों की फोर्स बुलाई गई। तब पथराव करने वालों को खदेड़ा गया। बाद में चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार त्रिपाठी ने मुकदमा दर्ज कराया। एसओ नजीराबाद निर्मला कुमारी ने कहा कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

रिपोर्ट हिमांशु सचान के साथ आकाश रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।