त्रिवेणी में लगाई प्रधानमंत्री मोदी ने पांच डुबकियां:केशव ने किया स्वागत योगी ने जताया आभार

प्रयागराज- अध्यात्मिक नगरी प्रयागराज पहुंचे मोदी ने पहले पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की पांच डुबकियां लगाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद और दिनेश शर्मा, मंत्री सुरेश खन्ना भी उनके साथ थे। दो मिनट की वीडियो फिल्म भी दिखाई गई। बोले तप के साथ प्रयाग नगरी का नाता रहा है। जिस जगह 20-22 करोड़ लोग जुटे हों, वहां सफाई बहुत बड़ी चीज है। आपने साबित कर दिया है कि नामुमकिन कुछ भी नहीं है। कर्मयोगियों-स्वच्छाग्रहियों की मेहनत का पता मुझे दिल्ली में चलता था। मोदी ने कहा कि मीडिया में भी मैंने देखा है कि इस बार लोगों ने कुंभ की सफाई की चर्चा की। इस बार कुंभ की पहचान स्वच्छ कुंभ के रूप में हुई है।

मोदी ने ओढ़ी भगवा शाल:-

प्रधानमंत्री ने पूजा और आरती के मौके पर भगवा रंग की शाल ओढ़ी और संबोधन के समय भगवा वस्त्र भी धारण किए। प्रधानमंत्री की संगम पर पूजा के दौरान भीड़ पड़ोसी देश के मुर्दाबाद के नारे लगा रही है लेकिन भीड़ की आवाज काफी दूर पूजा पंडाल तक पहुंचती रही। त्रिवेणी पूजन से निवृत्त होने के बाद उन्होंने चेंजिंग रूम जाकर कपड़े बदले और संगम आरती की और पूजा संपन्न होने के बाद पुजारियों को दक्षिणा दी। पुजारी से संक्षिप्त बातचीत भी की।

केशव ने किया स्वागत योगी ने जताया आभार:-

प्रधानमंत्री गंगा मंच के पंडाल में पहुंचे। यहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वागत भाषण दिया और कहा कि यदि केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदितय्नाथ की सरकार नहीं होती है ऐसा कुंभ नहीं होता। इसके बाद उन्होंने जय श्रीराम कहकर अपना संबोधन खत्म किया। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी समारोह को संबोधित किया। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी की तरफ से आभार जताया।

गोरखपुर से तीन हेलीकॉप्टर के बेड़े के साथ पीएम मोदी प्रयागराज के नैनी पहुंचे हैं। वहां से सड़क मार्ग से संगम नोज पहुंचकर पूजन अर्चन किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई प्रदेशों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों के संगम में डुबकी लगाने के बाद अब प्रधानमंत्री मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों के साथ कुंभनगरी पहुंचे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक समागम प्रयागराज कुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह आध्यात्मिक यात्रा है। आज ढाई घंटे के आध्यात्मिक दौरे पर वह यहां दुनिया के सबसे बड़े जन समागम के सकुशल संपन्न होने पर मां गंगा के प्रति अपनी कृतज्ञता जता रहे है। पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाकर देश के कल्याण की कामना कर रहे हैं। संगम तट से ही दुनिया भर को स्वच्छता के साथ समरसता का संदेश दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।