तेहरवीं व ब्रह्मभोज की रस्म पर धन व्यय न करते हुए जरूरतमंदों के लिए मुख्यमंत्री को सौपा 5 लाख का चैक

लखनऊ/मुजफ्फरनगर -व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने पिताजी स्व० श्री रमेशचंद अग्रवाल जी के निधन के पश्चात तेहरवीं व ब्रह्मभोज की रस्म पर धन व्यय न करते हुए जरूरतमंदों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 5 लाख रुपए का चैक सौंपा ।
विदित है,मंत्री कपिल देव के पूज्य पिताजी स्व० श्री रमेश चन्द अग्रवाल का 24 जून को लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया था । हिन्दू धर्म मे गौलोकगमन कर चुकी आत्मा की शांति के लिए तेहरवीं व ब्रह्मभोज का आयोजन किया जाता है ,इसी के निमित मंत्री कपिल देव ने अपने पिताजी की तेहरवीं पर धन व्यय न करते हुए , मुख्यमंत्री राहत कोष में जरूरत मन्दो के लिये अनुमानित राशि के 5 लाख रुपए के चैक को 5, कालिदास मार्ग, लखनऊ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने इसे एक आदर्श परम्परा बताते हुए इस प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।