कानपुर- विधनू थाना क्षेत्र में सामने से आ रही बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। खाड़ेपुर निवासी लोडर चालक संजय शर्मा का बेटा राजा मंगलवार शाम छोटे भाई रजत और राज (16) के साथ अपनी बाइक से मिलनेवाले के यहां बिधनू गए थे। रात में तीनों वापस घर के लिए लौट रहे थे। तभी मगरासा गांव के पास पंप से पेट्रोल डलवाने के बाद रजन बाइक चलाने लगा। जैसे ही वह रोड पर पहुंचा तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रक लहराता हुआ आया और एकाएक बाइक में टक्कर मारता हुआ निकल गया। हादसा देख आसपास के लोगों की रुह कांप उठी। मौके पर राज की मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों भाई जख्मी हो गई। लोगों ने मामले की सूचना कंट्रोल रूम पर दी। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दोनोंं घायलों का सीएचसी में इलाज कराया।
बाइक डिवाइडर से टकराने से दवा करोबारी की मौत
कानपुर दक्षिण। बर्रा फ्लाईओवर पर सोमवार देर रात ससुराल जा रहे कीटनाशक दवा कारोबारी की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बांगरमऊ उन्नाव निवासी नीरज कुमार पांडेय का कीटनाशक दवा का कारोबार था। परिवार में पत्नी शिखा, बेटा सूर्यांश और बेटी आनंदी हैं। परिजनों के मुताबिक, शिखा बच्चों संग बर्रा अपने मायके गई थी। सोमवार देर रात नीरज भी ससुराल जा रहा था। तभी बर्रा फ्लाईओवर पर अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई, जिससे उसकी मौत हो गई है। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
– रिपोर्ट हिमांशु सचान के साथ आकाश रावत