तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से पड़ोस की इमारत में पड़ी दरारें, दी तहरीर, जान माल का खतरा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे में बेसमेंट की खोदाई के दौरान हुई लापरवाही मे तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गयी। बिल्डिंग गिरने से पड़ोस की बिल्डिंग में दरारें पड़ गई। इसको लेकर बिल्डिंग स्वामी घबरा गए हैं। उनमें बेसमेंट निर्माण कराने बाले के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने थाना फतेहगंज पश्चिमी में दी है। पड़ोस के बिल्डिंग के मालिक कैलाश अग्रवाल ने थाने में दी तहरीर मे बताया है कि तीन मंजिला इमारत गिरने से उनकी बिल्डिंग में कई जगह दरारें पड़ गई। जिससे उनकी जान माल का खतरा बना हुआ है। उधर गिरने बाली तीन मंजिला बिल्डिंग के मालिक के पुत्र जितेश गुप्ता पुत्र कृष्ण अवतार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर में बताया है कि दीपक गोयल पुत्र प्रेमशंकर गोयल अपने प्लाट में बेसमेंट बनाने के लिए 10 फिट गहरी खुदाई कराई जा रही थी जब इसकी अनुमति दिखाने को कहा तब इन्होंने इंकार कर दिया। हमसे गाली गलौच करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे। बुधवार को उनकी तीन मंजिला दुकान धराशाही हो गई। घटना के समय कृष्ण अवतार गुप्ता दुकान पर बैठे थे जो मलवे में दबकर घायल हो गए। जिनका बरेली में इलाज चल रहा है इस प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर मृतकों के घर पहुंचकर लेखपाल ने जांच पड़ताल की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।