तहसील में अधिवक्ताओं के चैम्बर में लगी आग:हजारों का नुकसान

रूडकी/हरिद्वार- रूड़की पुरानी तहसील में एक अधिवक्ता के चेम्बर में आग लग गयी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की जानकारी ली। वहीं आग लगने के कारण हजारो रुपए का नुकसान हुआ है।

रूड़की तहसील परिसर में अधिवक्ता मनोज जैन और सचिन जैन का चैंबर है। सोमवार रात अधिवक्ता काम निपटाने के बाद अपने चैंबर को सही स्थिति में बन्द करके गए थे। आज सुबह मुंशी ने आकर चैंबर का ताला खोला तो उसमें से धुंए का अंबार निकला। मुंशी ने शोर मचाकर आसपास के अधिवक्ताओं को एकत्र किया। मौके पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने देखा तो चैंबर में कुछ कागजात और ऐसी एवं कुछ अन्य विधुत उपकरण जले हुए थे।आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। भाजपा नेता एवं अधिवक्ता नवीन जैन ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गयी थी पुलिस ने मौके पर आकर जांच की है। यह तो चैंबर के बाहर लगा लोहे का शटर बन्द था तो हादसा एक चैंबर तक ही सीमित रहा अगर गेट लकड़ी या ओपन चैम्बर होता तो हादसा बड़ा हो सकता था। वहीं अधिकवक्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि तहसील के मुख्य द्वार पर एक गार्ड नियुक्त किया जाए ताकि किसी प्रकार की कोई घटना होने पर तुरंत उस पर काबू पाया जा सके। वहीं कुछ अधिवक्ताओं का कहना यह भी है कि अंधेरा होने के बाद कुछ असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा तहसील में लग जाता है जो कि छोटी मोटी चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।