डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम दंगल मेला का कारागार राज्यमंत्री की पत्नी ने किया शुभारंभ

फतेहपुर- फतेहपुर जनपद के अमौली ब्लाक में आज दंगल मेले का आयोजन हुआ, इस अखाड़े मे दूर-दूर से पहलवान आए और अपनी रोचक कुस्तियो का प्रदर्शन किया । दंगल में महिला कुश्ती मे भी जोर आजमाइश के दौरान किसी से पीछे नहीं रही। दंगल कमेटी को सुंदर बनाने के लिए दंगल कमेटी अध्यक्ष मंसूर पठान जिला मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा फतेहपुर ने दंगल को सुंदर बनाने में कोई कमी नहीं की। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद 238 विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक एवं कारागार राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश जयकुमार जैकी की पत्नी सुशीला ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया वहीं पुलिस प्रशासन भी पीछे नहीं रहा । चांदपुर थाना अध्यक्ष दीनदयाल सिंह व उप निरीक्षक राजेंद्र त्रिपाठी व उप निरीक्षक विवेक यादव ने दंगल की अगुवाई करते हुए दंगल में सुरक्षा के प्रति विशेष सहयोग दिया। वहीं दंगल में सैकड़ों की तदात में पहुंचे लोगों की जनसंख्या अखाड़े का खाली मैदान भरा रहा। कमेटी अध्यक्ष मंसूर पठान ने बताया कि देश के कोने कोने से आए हुए दंगल मे पहलवानों व कुश्ती कारों के द्वारा 22 बहुत ही रोचक कुश्तियां करवाई गई। मुख्य कुश्ती ₹21000 रुपए की रही। विगत वर्षों के भांति इस वर्ष के दंगल का अलग ही चलचित्र रहा व आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।