डीएम ने वैक्सीन स्टोर पहुंचकर कोविशील्ड स्टॉक का किया निरीक्षण व वैक्सीनेशन प्रोसेस के बारे मे ली जानकारी

बरेली। काफी लंबे समय के बाद को कोविशील्ड बुधवार की देर रात बरेली पहुंच गई। गुरुवार की सुबह डीएम नितीश कुमार ने मंडल के अपर निदेशक कार्यालय परिसर में बने राज्य वैक्सीन स्टोर पहुंचे और स्टॉक का निरीक्षण किया। संयुक्त निदेशक डॉ आरएन शर्मा ने उन्हें बताया कि बरेली मुरादाबाद मंडल के अलावा भदोही जिले की भी वैक्सीन राज्य ई वैक्सीन स्टोर पहुंच गई है। डीएम ने कोविशील्ड की सुरक्षा के साथ ही वैक्सीन और वैक्सीनेशन प्रोसेस के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि किसी भी दशा में कोल्ड चेन मेनटेन रखा जाए। वहीं बिजली जाने की स्थिति में बैकअप की जानकारी ली। यहां व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद डीएम जिला वैक्सीन स्टोर पहुंचे। वहां वैक्सीन व आइएलआर की सुरक्षा के लिए बनाई जा रही दीवार देखी। इसके बाद स्टोर में वैक्सीन रखने के लिए भेजे गए आइस लाइंड रेफ्रीजरेटर (आइएलआर) की तकनीक की जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आरएन सिंह से ली। बाद में डीएम बर्न वार्ड में सेशन के लिए बने कमरे की व्यवस्था परखी। नई दिल्ली से कोविशील्ड का स्टॉक बरेली पहुंचा है। उसमें केंद्रीय और राज्य स्तर के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अलग-अलग कोविड वैक्सीन भेजी गई है। जिले में सेना के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 1310 और शाहजहांपुर के सैन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 30 वैक्सीन है। बरेली और मुरादाबाद मंडल के अलग-अलग जिलों की वैक्सीन बरेली पहुंची है। जिसमे बरेली- 35,350, बदायूं-10,230, शाहजहांपुर-13,930, पीलीभीत-9,720, बिजनौर-17,390, मुरादाबाद-22,950, रामपुर-8,410, अमरोहा-9,660, संभल-8,040, भदोही-6,480 की वैक्सीन को संबंधित जिलों में पुलिस सुरक्षा बल के साथ रवाना किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।