डीआरएम आफिस में एक और महिला कर्मचारी व बेसिक की शिक्षिका के पॉजिटिव निकलने से विभाग में दहशत

बरेली। इज्जतनगर डीआरएम कार्यालय के पर्सनल ब्रांच में महिला कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि के बाद ऑफिस को बंद करा दिया गया है और कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है। जिले में लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं उसी प्रकार इज्जतनगर डीआरएम कार्यालय में भी लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक छह कर्मचारियों में पुष्टि हो चुकी है। जबकि इज्जतनगर कारखाना में दो कर्मचारी व दो कर्मचारियों के परिवार में पत्नी और भाई में कोरोना की पुष्टि हुई है। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि महिला की तबीयत ठीक न होने कारण वह स्वयं ही 300 बेड हॉस्पिटल में भर्ती होने गई थी। जहां उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। महिला कर्मचारी को एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और जो साथी कर्मचारी हैं उन सभी को घर भेज दिया गया है। एहतियात रखने को निर्देश दिए गए हैं। डीआरएम ऑफिस को सैनिटाइज किया गया है। सीनियर डीपीओ ऑफिस में महिला कार्यरत है। बहीं जिले के ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षिका भी कोरोना पॉजिटिव निकली हैं। 27 जून को शिक्षिका के ससुर और पति की जांच हुई थी। जांच में यह दोनों लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे। उसके बाद तीन जुलाई को इनके परिवार का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट 6 जुलाई को आई, जिसमें सहायक अध्यापिका पॉजिटिव निकली। शिक्षिका के पॉजिटिव निकलने से पूरे वैसे शिक्षा विभाग में दहशत का माहौल है। शिक्षक नेताओं का कहना है एक स्कूल व रूट के अधिकांश शिक्षक एक ही वाहन से स्कूलों तक जाते हैं या सार्वजनिक वाहनों से विद्यालयों में जाते हैं। इससे उनमें करोना के संक्रमण का डर ज्यादा है। शिक्षकों ने वर्क फ्रॉम होम की मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।