ठग सप्लाई इंस्पेक्टर गिरफ्तार: भेजे गए जेल

सीतापुर- इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में सप्लाई इंस्पेक्टर बनकर ठगी कर रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने शक होने पर दबोच लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों की टीम ने बताया कि यह लोग हमारे विभाग के नहीं हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो ठगी करने का खुलासा हुआ। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पसनैका व सोहई में फ़र्ज़ी सप्लाई इंस्पेक्टर बनकर कोटे की जाँच कर रहे तीन लोगों को ग्रामीणों ने शक होने पर पकड़ लिया। इनके द्वारा बताया गया कि ये लोग सप्लाई इंस्पेक्टर हैं। कोटे की जाँच करने आये हैं। जांच के नाम पर कोटेदारों से पैसे की माँग कर रहे थे। ग्रामीणों को श़क हुआ तो सप्लाई विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। जिस पर सप्लाई विभाग की ओर से महोली आपूर्ति निरीक्षक संजय त्रिपाठी व सीतापुर पूर्ति निरीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय मौक़े पर पहुँचे। तो तीनो को देखर अपने विभाग का न होना बताया। जिस पर ग्रामीणों ने थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना निरीक्षक अरूण कुमार अस्थाना व उपनिरीक्षक इसरार अहमद ख़ाँ ने तीनों को हिरासत में ले लिया। पूंछताछ के दौरान तीनो ने अपने-अपने नाम संजय उर्फ़ सौरभ बाजपेयी पुत्र शिव प्रकाश बाजपेयी, रवि प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश व शिव कुमार पाण्डेय पुत्र राजाराम पांडेय निवासी थाना व कस्बा मिश्रिख जिला सीतापुर का होना बताया। पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में सौरभ बाजपेयी अपने को जिलाधिकारी कार्यालय का कर्मचारी बताकर लोगों पर रौब गांठता था। नौकरी लगवाने के नाम पर लोगो से पैसा ऐंठता था। इसके अलावा आपूर्ति निरीक्षक बताकर कोटेदार से ठगी करता था। यह सब ठगी संजय मिश्रा नाम बताकर करता था। यहाँ तक कि ग्राम प्रधानों से कार्यों की जाँच करने के नाम पर मोटी रक़म वसूलता था। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुक़दमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।