बरेली। अयोध्या से नई दिल्ली जा रही एक्सप्रेस के जनरल कोच मे एक युवक को महिला का मोबाइल चोरी करना जानलेवा बन गया। मोबाइल की तलाशी ली गई तो चोर के पास मिल गया। इससे गुस्साए यात्रियों ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नही एक यात्री ने उसे चलती ट्रेन से रात एक बजे तिलहर के पास फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर बरेली जीआरपी आरपीएफ पहुंची। अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लेकिन मृतक चोर की पहचान नही हो पाई है। जीआरपी ने चोर को फेंकने वाले आरोपी यात्री को हिरासत मे लिया है। उसने यह बात स्वीकार की है कि उसने मोबाइल चोरी करने वाले युवक को ट्रेन से धक्का दिया है। इस मामले मे जीआरपी जंक्शन थाने मे 302 के तहत आरोपी नरेंद्र दूबे नंद गांव गाजियाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दो गवाहों से पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार का कहना है कि घटना तिलहर के पास की है मृतक चोर की पहचान नहीं हो पाई है। जिस यात्री नरेंद्र ने चोर को ट्रेन से धक्का दिया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा शाहजहांपुर जीआरपी को ट्रांसफर किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव