ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीणों को हो रही हैं परेशानियां: ग्रामीणों ने की ट्रांसफार्मर लगाने की मांग

बिहार/मझौलिया- सरीसवा पंचायत का भरवलिया गांव जो स्वर्गीय पंडित शिवनाथ तिवारी का गांव है। स्वर्गीय पंडित शिवनाथ तिवारी स्वतंत्रता सेनानी थे। जिनका जन्म 12 अप्रैल 1923 और मृत्यु 18 जुलाई 2018 हुआ था। उनकी जब मृत्यु हुई थी तो जिला के गणमान्य व्यक्ति उनके गांव पहुंचकर ग्राम वासियों को बहुत सारा अश्वासन दिए थे। लेकिन अजीब विडंबना है, विकास तो छोड़िए इस गांव के लोग आज एक जला हुआ ट्रांसफार्मर के लिए पिछले 10 दिन से लड़ रहे हैं। बिजली विभाग के छोटे से बड़े सभी अधिकारियों को फोन कर ग्रामवासी थक चुके हैं। बिजली विभाग के छोटे से बड़े अधिकारी सभी एक ही बात कह रहे हैं हम क्या कर सकते हैं बहुत सा ट्रांसफार्मर जला हुआ है। मनीष कश्यप ने बताया कि बिहार का सरकार सीना ठोक कर कहती है 24 घंटे के अंदर शहरी इलाकों में और 48 घंटे के अंदर ग्रामीण इलाकों में खराब ट्रांसफार्मर बिहार में बदल दिया जाता है। लेकिन सच्चाई यह है ग्राउंड जीरो पर सब कुछ जीरो है। आज जिला के ज्यादातर इलाकों में लोग इन सभी समस्याओं से परेशान हैं। मीटर रीडिंग में गड़बड़ी,खराब मीटर,ग्राहकों से लगाकर अवैध पैसा वसूलना खराब ट्रांसफार्मर के लिए बिजली उपभोक्ताओं को परेशान करना ग्रामीण इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या यह सभी आम बातें हो चुकी है।

– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।