बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रविवार को फतेहगंज पश्चिमी की स्थित टोल प्लाजा पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने बरेली जा रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार दोबारा बहुमत से बनने जा रही है। जो विकास कार्य पिछले 25 वर्ष में नहीं हुए वह हमारी सरकार ने 4 वर्ष में किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में जंगल राज का सफाया हुआ है। स्वागत के दौरान मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन वीरेंद्र गंगवार, स्नातक खंड एमएलसी डॉ जयपाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, चक्रवीर सिंह चौहान, प्रेमपाल गंगवार, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश राजपूत, अमन सिंह, राहुल गंगवार, ओमेंद्र चौहान, वीरेंद्र राठौर आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव