गाज़ीपुर। नारी पचदेवरा निवासी गुड़िया पत्नी डब्लू (35) की नंदगंज थानाक्षेत्र के बरहपुर पुलिया के पास टैंकर से दबकर मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि मृतका का देवर पप्पू बुरी तरह घायल हो गया तथा उसका दोनों पैर कुचल गया ।मृतका गुड़िया अपने घर से नंदगज की तरफ अपने देवर और छोटे बच्चे के साथ मोटरसाइकिल से आ रही थी की बरहपुर पुलिया के पास लगभग 12 बजे नंदगज से चोचकपुर की तरफ जा रही थी तभी टैंकर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे मोटरसाइकिल पलट गई और टैंकर का पहिया गुड़िया के ऊपर चढ़ गया तथा देवर के पैर को भी बुरी तरह कुचल दिया। संयोग से छोटी बच्ची सरस्वती दूर जा गिरी जिससे उसे हल्की चोट लगी । घायल को नंदगज चिकित्सालय लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया । ड्राइवर टैंकर छोड़ कर फरार हो गया तथा पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लिया हैं । मृतका का मायका रेवासा है तथा उसकी शादी नारीपंचदेवरा में हुई थी । मृतका का पति मुम्बई में प्राइवेट नौकरी करता है। मृतका की 1 लड़का और एक लड़की है । घटना की खबर सुनते ही मृतका की माँ मौके पर पहुच गई जिसके रो रो कर बुरा हाल था ।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे