टीईटी का फर्जी प्रश्न-पत्र बेचना स्कूल के प्रबंधक को पड़ा भारी

बिजनौर – यूपी टीइटी 2018 परीक्षा का फर्जी प्रश्न पत्र बनाकर उसे असली बताकर धोखाधड़ी करने के नाम पर एक एक लाख रुपये का प्रश्न पत्र बेचने वाले मुन्ना भाई राकेश कुमार प्रबन्धक सरस्वती दुर्गा महाविद्यालय को एस टी एफ टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से एक लाख रुपये, दो मोबाईल,प्रश्न पत्र व तीन अभ्यार्थीयो के ऑनलाइन आवेदन पत्र सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। छापा मारने आई एस टी एफ टीम मे उ०नि० अरुण कुमार, उ०नि० सुनिल कुमार, कांस्टेबल जानसन,कांस्टेबल विकास धामा,कांस्टेबल विकास कुमार सहित स्थानीय एस आई राम कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहा। उधर कार्यवाहक थाना अध्यक्ष रामकुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मु.अ.स. 238/2018 के अन्तर्गत धारा 420,467,471,468,I P C के तहत मुकदमा दर्ज कर बङी हवेली रवाना कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।