टाप टेन अपराधी व अंतर्जनपदीय शातिर लूटेरा अवैध असलहा सहित गिरफ्तार

वाराणसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी आंनद कुलकर्णी के निर्देश पर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भेलूपुर के निर्देश में आज प्रभारी निरीक्षक लंका के पुलिस टीम के उपनिरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी बीएचयू, चौकी प्रभारी चितईपुर प्रकाश सिंह व चौकी प्रभारी सून्दरपुर उ0नि0 सूरज कुमार तिवारी के नरिया तिराहे पर चेकिंग वाहन में मौजूद थे की मुखबीर से सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी किसी घटना करने के उद्देश से आना हैं सूचना मिलते ही पुलिस बल को अवगत कराते हुये नरिया तिराहे से भगवानपुर पहुंचा पुलिस वालों को पास आता देखकर हड़बड़ाकर भागने की कोशिश करने लगा कि हम पुलिस वाले ने पकड़ लिया गया तथा पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूंछते हुए तलाशी ली गयी तो एक देशी तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त राजू उपरोक्त थाना रोहनिया का हिस्ट्रीशीटर/टाप टेन अपराधी है, जिसका एक लम्बा आपराधिक इतिहास है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी बीएचयू, उ0नि0 प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी चितईपुर, उ0नि0 सूरज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी सुन्दरपुर, का0 राहुल प्रजापति, का0 बलवन्त व का0 चन्द्रप्रकाश खरवार थाना लंका शामिल थे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।