झूठ की बुनियाद पर केंद्र व प्रदेश सरकार की इमारत : श्याम जी

भदोही-समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिशा निर्देशन में पिछड़ी अति पिछड़ी तथा दलित जातियों को जोड़ने के लिए प्रदेश के हर गांव में सपा के जांबाज सिपाहियों द्वारा कार्यक्रम कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।इसी क्रम मे रविवार को विधान सभा भदोही ग्राम मथुरापुर घरवन पुर मे वरिष्ठ सपा नेता बैज नाथ पाल की अध्यक्षता मे पिछड़ी अति पिछड़ी तथा दलित समाज जोड़ो सभा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के अति पिछड़ी जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्याम जी विश्वकर्मा रहे जहाँ उन्हें सपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने हमेशा गरीबो मज़लुमो पिछड़ो अति पिछड़ो तथा दलित समाज के सम्मान व उनके हक और हुक़ूक़ व उनके उत्थान के लिए अपनी ज़िन्दगी को समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा डॉ. राम मनोहर लोहिया व डॉ.भीम राव अम्बेडकर के विचारो को जीवन में आत्मसात करने की जरुरत है। कहा समाज के दबे कुचले लोगो का उत्थान सिर्फ समाजवादी पार्टी में ही निहित है। वहीं उन्होंने पूर्व की सपा सरकार की बखान करते हुए कहा कि जो मान सम्मान समाज के दबे कुचले लोगो को समाजवादी पार्टी की सरकार में लोगो को मिला वो सम्मान वर्तमान की सरकार न दे सकी बल्कि उनका उत्पीड़न करने मे कोई भी कोर कसर बाकी न रख सकी। कहा बीजेपी की सरकार मे दलितों पिछडो तथा अति पिछड़ो की ज़िंदगी बद से बदतर करने का काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार में जो मान सम्मान मिला था उसे पाने के लिए आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक तथा समाजवादी पार्टी की सरकार को पूर्ण बहुमत की सरकार बना कर ही हासिल किया जा सकता है। वहीं सपा नेता डॉ.आरके पटेल ने कहा भाजपा की सरकार ने पहले तो नोट बंदी कर गरीबो की कमर तोड़ी उसके बाद जीएसटी लगा कर व्यापारियों की कमर तोड़ दी जिससे देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। कहा बीजेपी सरकार में जातिवाद धर्मवाद सर चढ़ कर बोल रही है हर जगह पिछड़ो दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसी तरह सपा नेता हसनैन अंसारी ने कहा बीजेपी सरकार हर मुद्दों पर विफल रही। महंगाई चरम सीमा पर विकास के नाम पर सिर्फ जुमले बाजी बीजेपी सरकार की पहचान बन गई। कार्यक्रम के संयोजक व आयोजक सपा ज़िला कोषाध्यक्ष हिर्दय नारायण प्रजापति रहे तो वहीँ संचालन सपा नेता घनश्याम पासी ने किया। इस मौके पर विजय सोनकर विकास यादव पन्ना लाल यादव कनैहिया लाल मौर्य सोहन पाल विनोद यादव देवा जायसवाल मेवा लाल पासी रामराज यादव सलाहुद्दीन अंसारी राम लाल मौर्य प्रभु नारायण डॉ.लल्ला प्रसाद बिंद धर्मेन्द्र मिश्रा पप्पू मालिक प्रजापति संजय विश्वकर्मा रईस अंसारी राम यज्ञ पाल जाहिद जमाल अंसारी रवि यादव इंद्रजीत यादव गोरख पासी मंगल पासी हबीब हाश्मी फूलचंद यादव आदि रहे।
-पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।