जैसी करनी-वैसी भरनी- अलका राय

ग़ाज़ीपुर। कृष्णानंद राय हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शुमार कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या किए जाने से पूर्वांचल की सियासत में जहाँ गरमाहट देखने को मिल रही है वहीं अपराधियों में खौफ का आलम नजर आ रहा है। मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद गाजीपुर में स्व0कृष्णानंद राय की पत्नी और मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय ने मीडिया से रूबरू होते हुये कहा कि न्यूज़ के जरिए मुझे मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या किए जाने की जानकारी हुई। भगवान ने हमें न्याय दिलाया है, जिसकी काफी खुशी है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों से जो परिवार आहत हैं, जो पत्नियां पीड़ित हैं, उनकी आह का असर देखने को मिला। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का अंजाम ऐसा ही होता है। अलका राय ने कहा कि जो जैसा किया था उसके साथ वैसा ही हुआ। मालूम हो कि मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से कृष्णानंद राय समर्थकों में खुशी का माहौल है और उन्होंने इसे भगवान द्वारा न्याय किया जाना करार दिया।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।