जिले मे कोरोना की वैक्सीन खत्म होने की कगार पर, बची है साढे छह हजार वैक्सीन की डोज

बरेली। जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की वजह से अभी तक आक्सीजन, बेड और रेमडेसिविर की ही कमी थी। लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग के लिए कोरोना वैक्सीन की दिक्कत खड़ी हो गई है। जिले के कई अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन खत्म हो गई है। इसके चलते मंगलवार को जिले के कुछ अस्पतालों में वैक्सीनेशन नहीं हुआ। फरीदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सबसे पहले वैक्सीन खत्म हुई। फरीदपुर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बासित ने बताया कि मंगलवार की सुबह 30 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।इसके बाद वैक्सीन खत्म हो गई। वही फतेहगंज पूर्वी मे भी मंगलवार को वैक्सीनेशन नही हो सका। वैक्सीन का सीमित स्टाक होने की वजह से सोमवार को शहर व ग्रामीण की कुछ सीएचसी व पीएचसी पर टीकाकरण नहीं हो पाया। दरअसल, 18 वर्ष तक के लिए वैक्सीनेशन खुलने के बाद प्रदेश स्तर पर वैक्सीन की सप्लाई होनी है। वैक्सीन के ओपेन मार्केट में दाम भी बदल गए है। ऐसे में नई खेप फिलहाल रुक गई है। अब वैक्सीन जिले में खत्म होने की कगार पर है। सोमवार सुबह तक महज साढ़े छह हजार के करीब ही वैक्सीन की डोज बची थी। वैक्सीनेशन के बाद प्रतिदिन जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से डाटा लखनऊ मुख्यालय भेजा जाता है। इसी के अनुरूप लखनऊ से खुद समय-समय पर सप्लाई का मैसेज डीआईओ के पास आता है। इसके बाद जिले से गाड़ी भेजकर वैक्सीन मंगाई जाती है। अब जबकि करीब तीन हजार वैक्सीन ही बची है, ऐसे में अगर मंगलवार देर रात तक तक वैक्सीन नहीं आई तो टीकाकरण रुक सकता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।