जिलाधिकारी व एसएसपी ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ जेल पर की छापेमारी

मुजफ्फरनगर- बीते दिनों जेल परिसर में एक आरोपी से मोबाईल मिलने की सूचना पर
आज सुबह से ही जेल में डीएम व एसएसपी ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ की छापेमारी की। इस छापे मारी में जहां जनपद भर से भारी फ़ोर्स को सुबह से ही दोनों अधिकारी लेकर जेल में छापेमारी अभियान में जुटे रहे वहीं दूसरी तरफ मिडिया को भी इस खबर से अनजान रखा गया।
जानकारी के अनुसार जनपद मुज़फ्फरनगर की जिला जेल पर आज सवेरे उस वक्त हड़कंप की स्थिति देखी गई जब जिलाधिकारी राजीव शर्मा प्रशासनिक अधिकारीयों सहित एसएसपी अनन्त देव तिवारी , जिले के समस्त एसपी , सीओ , थाना प्रभारियों सहित भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ अचानक जेल पर जा पहुंचे ।
जेल अधिकारियों में जिले के दोनों अधिकारीयों को इतनी बड़ी तादाद में पुलिस फ़ोर्स के साथ देखकर हड़कंप मच गया आनन फानन में जेल का मुख्य गेट खोला गया और दोनों अधिकारीयों ने जेल प्रशासन के अधिकारीयों सहित फ़ोर्स के साथ जेल की चप्पे चप्पे की सघन तलाशी कराई।
यह तलाशी अभियान लगभग पौने तीन घन्टे तक चला। अगर जेल सूत्रों की माने तो जेल के अंदर नशीले प्रदार्थ के साथ ही नुकीले सामान जैसे चम्मच , ब्लेड आदि भारी मात्रा में बरामद हुआ वहीं कुछ बंदियों पर मोबाईल की एयर फोन लीड भी बरामद हुई है।

दूरस्थ स्थानों से आये मिलाई करने वालों को कठिनाई का करना पड़ा सामना:-

जहां रविवार को दूरस्थ स्थानों से आने वाले लोगों को कड़ी धूप में बैठना पड़ा वहीं कई घन्टों बाद उनकी मिलाई शुरू हुई।

छापे को बताया रूटीन चैकिंग:-
जब इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी राजीव शर्मा से बात की गई तो उन्होंने इस छापे को रूटीन चैकिंग बताया और किसी भी तरह के आपत्तिजनक सामान के न मिलने की बात कही इस छापे की कार्यवाही में जिलाधिकारी राजीव शर्मा , ऐडीएम सियाराम, सिटी मजिस्ट्रेट अमित सिंह , एस डी एम सदर कुमार धर्मेन्द्र , तहसीलदार सदर रणजीत सिंह , तहसीलदार बुढ़ाना , खतौली सहित एस पी देहात अजय सहदेव , एस पी सिटी ओमबीर सिंह , सीओ सिटी हरीश भदौरिया, सीओ फुगाना कालू सिंह ,सीओ जानसठ एस के एस प्रताप सहित थाना शहर कोतवाली प्रभारी अनिल कपरर्वान्, थाना प्रभारी सिविल लाईन डी के त्यागी , नई मंडी थाना प्रभारी हरशरण शर्मा सहित थाना छपार प्रभारी एस के राठौर, थाना प्रभारी पुरकाजी ,
थाना प्रभारी रामराज कुलदीप कुमार , थानाध्यक्ष मीरापुर मनोज कुमार मलिक , थाना प्रभारी जानसठ , थाना प्रभारी सिखेड़ा , सीओ खतौली राजीव कुमार थाना प्रभारी खतौली सहित थाना प्रभारी मंसूरपुर के पी एस चाहल, थानाध्यक्ष तितावी सूबे सिंह , महिला थाना प्रभारी मीनाक्षी शर्मा , सहित पुलिस एवं पीऐसी के जवान मौजूद रहे ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।