जिलाधिकारी ने दी क्षेत्र पंचायत प्रमुख की कुर्सी पर अविश्वास प्रस्ताव अर्जी पर मजूरी

*81 बीडीसी सदस्यों ने 15 जुलाई को अविश्वास प्रताव की मजूरी के दिया था प्रार्थना पत्र

अंबेडकरनगर, ब्यूरो- टांडा ब्लाक प्रमुख कुर्सी को लेकर गहमा गहमी शुरू 81 बीडीसी सदस्य अविश्वास प्रस्ताव जिला पंचायत राज विभाग को प्रार्थना पत्र व शपथ पत्र के साथ पेश किया। जिसके बाद ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर संकट के बादल मंडरा रहा है।वहीं दूसरी तरफ देर शाम शनिवार को जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने इसे मंजूरी दे दी। उक्त जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी माया शंकर मिश्रा ने दी। कहां की 8 अगस्त को सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मौजूद रहने के लिए नोटिस जारी की गई है ।कहां की उप जिलाधिकारी टांडा कोमल यादव ने विपक्षी के क्षेत्र पंचायत सदस्य से अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रमाणित शपथ पत्र पेश करेंगे।विकासखंड टांडा प्रमुख खुशनुमा चौधरी पत्नी नजीब अहमद के खिलाफ 81 बीडीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव बीडीसी सदस्य संगीता की अगुवाई में 15 जुलाई को दी थी। जिसे जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने मंजूर कर ली। उक्त का जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी मया शंकर मिश्रा ने दी। जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने बहुमत साबित करने के लिए 8 अगस्त को सभी विपक्ष बीडीसी सदस्य को अविश्वास प्रस्ताव पर परेड करवाने के लिए कहा है। टांडा उप जिलाधिकारी टांडा कोमल यादव को जिलाधिकारी ने 8 अगस्त को विपक्ष बीडीसी सदस्यों की परेड कराने को कहा है। खैर जो भी हो कुल मिला जुला कर ब्लाक प्रमुख टांडा खुशनुमा चौधरी को पूर्व कैबिनेट मंत्री लालजी वर्मा से उलझना महंगा पड़ा। ज्ञात हो कि बीते नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में प्रमुख की पति सपा के प्रत्याशी का प्रचार प्रसार कर रही थे। जबकि ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर बसपा के झंडे तले जीत हुई। बताते चले कि वित्तीय अधिमित्ताओ का आरोप सदस्यों जिसे गंभीगंभीरता से लेते हुए। जिलाधिकारी ने अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके पीछे सूट बताते हैं कि बसपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री कटेहरी विधानसभा के विधायक लालजी वर्मा का ही सारा मान जा रहा है। अब देखना यह होगा कि वाह वर्तमान ब्लाक प्रमुख को हटाने में कामयाब होते हैं यह नहीं, क्योंकि इससे पहले भी अविश्वास प्रस्ताव लाने का पूरा खाका खींचा गया था। लेकिन ब्लॉक प्रमुख को इसकी भनक लग गई। जिसके बाद सभी रूठे हुए बीडीसी सदस्यों को अपने पाले में कर लिया था। जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव प्रमुख के खिलाफ खटाई में पड़ गया था। लेकिन एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव का जिन बाहर आ गया है। जिसके पीछे भाजपा से जुड़े कुछ बीडीसी सदस्यों का भी हाथ माना जा रहा है। अब देखना यह होगा कि इस नूरा कुश्ती में कौन कामयाब होता है। कुल मिला जुला कर इस घटना को लेकर जिले में चर्चा का विषय जहां बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ सभी की निगाहें टांडा ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर लगी हुई हैं। क्योंकि आदमी लोकसभा चुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए भाजपा अब ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर अपने ही चहेते को बैठाना चाहती है। अब वह कितना कामयाब होती है यह समय बताएगा।

– अखण्ड प्रताप सिंह, ब्यूरो अम्बेडकरनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।