जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की बैठक हुई संपन्न

संत कबीर नगर - जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के जिला स्तरीय कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुयी। जिलाधिकारी द्वारा अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को निर्देशित किया गया कि एफ0एस0एम0आई0 के ईट-राईट कैम्पस, ईट-राईट स्कूल, क्लीन एण्ड फ्रेस फू्रट वेजीटेबिल मार्केट, भोग, क्लीन स्ट्रीट फूड हब के लक्ष्य को पूरा किया जाए। उन्होंने अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को निर्देशित किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी से समन्वय स्थापित कर विद्यालय व कोटेदारों को जागरूकता कार्यक्रम करा कर जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, संत कबीर नगर द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओं को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं तत्सम्बन्धी विनियम 2011 के बारे में जागरूक करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत आवश्यक खाद्य पंजीकरण/अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के उपरान्त ही कारोबारी अपने खाद्य कारोबार का संचालन करें, खाद्य पदार्थों जैसे कि मिठाईयों इत्यादि में आवश्यकतानुसार केवल खाद्य रंग का निर्धारित मात्रा के अनुसार ही प्रयोग सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस बात का विशेष ध्यान रखे कि करोबारी के प्रतिष्ठान में स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का निर्माण/क्रय/विक्रय/भण्डारण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) राम आशरे, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी व व्यापार मण्डल अन्य स्वैच्छिक संगठन के प्रतिनिधि एवं सदस्य गण आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *