मिर्जामुराद: स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव निवासी जितेंद्र दुबे की निजी आराजी 488/1 लगभग आठ विस्से जमीन है जिसके बाउंड्री के लिए लगभग 25 दिन पूर्व बन्दोबस्त चकबन्दी अधिकारी ने आदेश किया था लेकिन विपक्षी सुनील यादव बाउंड्री नही करने दे रहा था भुक्त भोगी ने इस बावत जिलाधिकारी के यहा गुहार लगाई जिस पर 14 मई को जिलाधिकारी ने एसडीएम राजातालाब को निर्देशित किया एसडीएम के आदेश पर लगभग 15 दिन पूर्व नायब तहसीलदार अरुण गिरी व प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद अवनीश राय व चकबन्दी की राजस्व टीम ने मौका मुवायना कर जितेंद्र दुबे की बाउंड्री शुरू करा दी लेकिन कुछ ही घण्टे बाद विपक्षी गोलबन्द होकर चाहरदिवारी गिरा दिए ।जिस पर पुनः मामला जिलाधिकारी ने सज्ञान लेते हुए एसडीएम राजातालाब को निर्देशित किया की एक मजिस्टेट नियुक्त कर निर्माण कार्य कराया जाय जिस पर गुरुवार की दोपहर नायब तहसीलदार (मजिस्टेट) अरुण गिरी व प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय चौकी प्रभारी कछवांरोड दानबहादुर पाल व कपसेठी थाने की फोर्स व कई महिला पुलिस व दर्जनों पुलिस कर्मियो की उपस्थिति में पुनः निर्माण कार्य शुरू कराया गया।गांव में इतना ज्यादा मात्र पुलिस कर्मियो की मौजूदगी देख गांव के हर लोग सहम गए।वही काफी समय बाद न्याय मिलने पर भुक्त भोगी जितेंद्र दुबे ने कहा की देर से ही सही न्याय तो मिला।
रिपोर्ट-: कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी