शहीद की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा बैठी धरने पर

गाजीपुर- 22 नवंबर 2016 को माच्छिल सेक्टर में शहीद हुए जवान शहीद शशांक सिंह पुत्र अरुण सिंह ग्राम नसीरुद्दीन पुर कासिमाबाद की प्रतिमा कासिमाबाद चौक पर स्थापित कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सर्व समाज के लोग दो दिवसीय उपवासी धरने पर बैठे है! जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि 15 मार्च 2018 को कासिमाबाद चौराहे पर चल रहे है जन आंदोलन में गाजीपुर जिला अधिकारी के बालाजी सर्व समाज के बीच में यह वादा किये थे कि 2 महीने बाद 15 मई को प्रतिमा स्थापित कराने का स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे! लेकिन आज ढाई महीना समाप्त हो गए प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हु! आगे उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों के अंदर 4 बार पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को उनका वादा अवगत कराया गया लेकिन उसके बाद भी शासन-प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगा! जिससे मजबूर होकर आज हम धरने पर बैठे हैं! शहीद के पिता अरुण सिंह ने जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि जब मेरा लाल शहीद हुआ था तो मैं किसी जनप्रतिनिधि या जिला प्रशासन के पास कुछ मांगने नहीं गया था! लेकिन लोग मीडिया में टीआरपी बटोरने के लिए लोक लुभावने वादे किये! लेकिन आज उनके वादे खोखले साबित हो रहे है! जिला महामंत्री अभिजीत सिंह ने बताया कि 2 दिन के अंदर में अगर जिला प्रशासन कासिमाबाद चौक पर मूर्ति स्थापित करने के लिए अनुमति प्रदान नहीं करता है तो हम सभी लोग मजबूर होकर 1 जून को सर्व समाज के लोगों के सहयोग से शहीद की प्रतिमा चौक पर स्थापित करने का कार्य करेंगे इसके लिए हमें अपना बलिदान भी देना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे ! इस आंदोलन में भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन बार एसोसिएशन का भी समर्थन प्राप्त हुआ इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष पिंटू ठाकुर मंडल महासचिव नीलू सिंह जिला महामंत्री अरविंद सिंह जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह अविनाश सिंह बलिराम सिंह अशोक सिंह रमेश सिंह सुरेंद्र सिंह अभय सिंह कौशल सिंह पप्पू सिंह सुधांशु सिंह शेषनाथ सिंह भीम सिंह गोलू सिंह रितेश सिंह राजीव सिंह इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।