जाफरपुर फीडर से दर्जनों गांवों की तीन दिन से बिजली गुल, उठी बहाली की मांग

दुनका, बरेली। जाफरपुर फीडर से जुडे दर्जनो गांवों में तीन दिन से बिजली न आने से क्षेत्र में हाहाकार मच गया है। जहां एक तरफ कोरोना वायरस की बजह से लोग लॉकडाउन के कारण घरों से बाहर नही निकल रहे हैं। बहीं दूसरी तरफ रमजान का पाक महीना चल रहा है। लोग रोजा अफ्तार सहरी बनाने और अंधेरे में नमाज अदा करने को मजबूर हो गये है। बिजली न आने के कारण बिजली से चलने बाले सारे उपकरण ठप पडे है लेकिन बिजली बिभाग के कर्मचारियों द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है। क्षेत्र के गांव बूंची, मल्साखेडा सहोडा, भुडासी, ढकिया डाम, लखीमपुर बसई, गनेशपुर रास, सुलतानपर, दुनकी, दुनका, धनेली सहित दर्जन भर से अधिक गांवो में बिजली ना आने से अंधेरा छाया हुआ है। भाजपा नेता मोतीराम बर्मा, रामप्रकाश गुप्ता, रमेशचन्द फौजी एवं ग्रामीण सतीश चंद्र, महेन्द्रपाल, मेवाराम गुप्ता, लक्षमी कान्त गंगवार, भरत शर्मा, नासिर अहमद, जुनैद अहमद, कपिल गंगवार, अफसर अहमद, मुजीब अहमद, बकील अहमद, सर्वेश कुमार आदि ने शीघ्र ही बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।