जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सम्मान समारोह में कवियों समाजसेवियों के साथ हुआ पत्रकारों का सम्मान

बरेली- आज जनपद बरेली के गैलेक्सी पैलेस ( स्वाले नगर पेट्रोल पंप के सामने )रामपुर रोड बरेली में जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकार, समाजसेवी ,कवि , प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यक्रम संचालक दीपक पाठक द्वारा मंत्रों के उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती एवं भारत मां के फोटो समक्ष दीप प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की गई। उसके पश्चात कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य भूमिका कमल कांत तिवारी की रही जो कवि जगत की जानी-मानी हस्ती हैं और बरेली के निवासी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र दीक्षित द्वारा की गई ,जो हाथरस से चलकर बरेली पहुंचे । कवि सम्मेलन का संचालन सुनीत बाजपेई द्वारा किया गया जो लखीमपुर खीरी से चलकर बरेली आए । आयोजन में जनपद बरेली से कमल कांत तिवारी के साथ-साथ राजेश शर्मा आनंद पाठक आदि उपस्थित रहे जो सभी काव्य जगत के जाने-माने कवि हैं। कवि सम्मेलन के दौरान सभी लोग कविताएं सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए। किसी ने हास्य रस, किसी ने वीर रस, तो किसी ने श्रृंगार रस की कविताएं सुना कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए ।

आयोजन में अतिथि के रूप में यशपाल सिंह (डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस) उपस्थित रहे। जिन्होंने पत्रकार एवं समाजसेवियो को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य आयोजन कर्ता के रूप में अनुराग शर्मा राष्ट्रीय महासचिव ,पवन त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहे।

आयोजन में विशिष्ट योगदान तकी रजा,( अतीक अहमद फहीम अहमद, गैलेक्सी पैलेस ऑनर) वाहिद ( मैनेजर) का रहा ।

आयोजन में समर्थ मिश्रा (अमन), डॉ. अनीस वेग, डॉ. हृदेश पाल, सहीर खान, अहेतशाम अली, साहिल बजाज, नदीम जी, दीपक पाठक, नव प्रभात, उत्कर्ष त्रिपाठी, सुनील दिवाकर आदि ने विभिन्न प्रकार से सहयोग किया।

आयोजन के दौरान बरेली के अनेक वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अनुराग सक्सेना, सचिन श्याम भारती ,कौशिक टंडन ,विशाल गुप्ता, अंकित कटियार,सत्येंद्र सिंह ,शैलेंद्र चौधरी, अभिनय रस्तोगी, हर्षित, मोमिन खान, प्रदीप शुक्ला, करुणानिधि गुप्ता ,रईस अहमद ,कामरान अली ,सैयद सलमान ,अभय कश्यप, मुस्तकीम, रफी मंसूरी ,अफरोज अली, मिलन शर्मा, नदीम खान, अशोक चौधरी आदि अनेक पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे ।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *