जय प्रकाश रावत की लंबे अरसे के बाद भाजपा में घर वापसी

हरदोई- हरदोई में लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से सरगर्मियां शुरू हो गई हैं। सियासी गणित के हिसाब से भले ही अभी लोकसभा चुनावों में करीब एक साल का समय बचा है। लेकिन यह सभी मानते हैं कि साल 2018 लोकसभा चुनावों की नजर से चुनावी साल है। जिसके चलते विभिन्न दलों से चुनाव लड़ने के इच्छुक राजनीतिक लोगों का दल बदल और दिल बदल होने का सिलसिला काफी तेज हो चुका है
जय प्रकाश रावत ने एक लंबे अरसे के बाद भारतीय जनता पार्टी में एक तरह से घर वापसी की है। बीजेपी में शामिल होते ही उन्होंने हरदोई लोकसभा सीट से टिकट के लिए भी दावा ठोंका है। उन्होंने इसके लिए एक फेसबुक पोस्ट भी की है। भाजपा से जाने और फिर वापस आने की बीच की लंबी अवधि में वह लखनऊ के मोहनलालगंज से भी सांसद रहे और उन का सियासी सफर सपा और बसपा में भी रहा। जयप्रकाश रावत 2014 के लोकसभा चुनाव में ही वह घर वापसी करना चाहते थे लेकिन जब नहीं हो सकी तो उन्होंने सपा की टिकट पर मिश्रिख लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा जोकि हरदोई जिले से भी संबंधित है, हालांकि वह यहां से चुनाव हार गए।
रिपोर्ट राजपाल सिंह बिलग्राम हरदोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।