जनपद में पुलिसिंग होगी मजबूत: थानों को मिली डायल 100 बाइक

बरुआसागर(झाँसी)प्रदेश को अपराध मुक्त बनाए जाने के लिए सूबे की योगी सरकार ने महत्वपूर्ण पहल करते हुए जनपद की यूपी 100 पुलिसिंग सेवा को और मजबूत बनाए जाने के लिए डायल100 मोटरसाइकिल की सौगात दी गयी।जिससे अपराध नियंत्रण एवं जन सुरक्षा के लिए नगर के थाना को भी एक पीआरवी 100 की मोटरसाइकिल को दी गई ।थाना प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने एक जानकारी के तहत बताया कि मोटरसाइकिल के जरिए गश्त होने से नगर व अन्य जगह में जहां तंग गलियां होने के कारण पुलिस के बड़े वाहन वहां तक नहीं पहुंच पाते थे जिससे अपराधी अपराध कर भागने में आसानी से सफल हो जाते थे।मोटरसाइकिल से गश्त होने से अब तंग गलियों तक पुलिस आसानी से पहुंच सकेगी और अपराध करके भागने वालों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा जिससे जनपद में होने वाले अपराधों को रोकने में पुलिस और मजबूत होगी।थाना प्रभारी ने बताया कि यूपी डायल 100 की इन बाइकों को खास तरीके से सुसज्जित किया गया है।जिससे बाइक पीआरवी की तरह ही पीड़ितों तक पहुंचेगी। अपराध नियंत्रण में डायल 100 की सेवाओं का योगदान काफी सकारात्मक रहा है। अपने बेहतर काम के चलते ही जिले के पीआरवी कर्मी राजधानी लखनऊ में सम्मानित भी किए जा चुके हैं।सफलता को देखते हुए शासन ने इनकी मदद के लिए इसके बेड़े में मोटर साइकिल को शामिल किया है।पीआरवी के समान ही प्रत्येक थाना क्षेत्र में जरुरत के अनुसार बाइक उपलब्ध कराई जा रही है।पीआरवी बेड़े में बाइक शामिल करने के पीछे मकसद है कि जहां पीआरवी का चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाता वहां उस क्षेत्र को बाइक से कवर कराया जाएगा। पीआरवी बेड़े में शामिल होने वाली बाइक को खास उपकरणों से सुसज्जित किया गया है।

*ये है खासियत*

यूपी 100 की बाइक फ्लैशर लाइट के साथ एम्पलीफायर ,हूटर और फस्टेड किट समेत अन्य आधुनिक सुविधा से लैस है ।

रिपोर्ट: अमित जैन ,उमेश रजक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।