जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों पर नदारद मिले 13 डाक्टर व 39 कर्मचारी,मची हलचल

*स्टाफ नर्सों का धरना खत्म कराने फरीदपुर पहुंचे सीएमओ,साथ ही किया निरीक्षण
*चिकित्सा अधीक्षक पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए दे रही थी आत्मदाह की धमकी
अंतिम विकल्प न्यूज़
बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-जनपद में गुरुवार को सीएमओ व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों पर औचक छापेमारी की तो कई डाक्टर,फार्मासिस्ट और स्वास्थ्य कर्मी नदारद मिले।सीएमओ डॉ विनीत कुमार शुक्ल ने सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर पर पहुंचे।यहां चिकित्सा अधीक्षक पर अभद्रता आरोप लगाते हुए धरने पर बैठी स्टाफ नर्सों को समझाने के लिए पहुंचे सीएमओ ने नर्सों को गाते भी तो वह अपने काम पर लौट गई इसके अलावा निरीक्षण के दौरान डॉक्टर अरविंद के खिलाफ शिकायतें मिली।उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।निरीक्षण में यहाँ सीएमओ को चार डॉक्टर व दो स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले।सीएमओ ने गैर हाजिर डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।सीएमओ के निर्देश पर डॉक्टर रंजन गौतम,डॉ अशोक कुमार,डॉक्टर आरएन गिरी,डॉ साधना अग्रवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डॉक्टर सुधीर कुमार गर्ग जिला क्षय रोग अधिकारी ने जनपद के कुआंडांडा,नवाबगंज,मीरगंज,बिथरी चैनपुर,भमौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया,जिनमें से ज्यादातर पर डाक्टर और फार्मासिस्ट,स्वास्थ्य कर्मचारी गैर हाजिर मिले।सीएमओ ने इन सभी गैर हाजिर डाक्टरों और फार्मासिस्टों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।सीएमओ डॉ विनीत कुमार शुक्ल ने बताया कि निरीक्षण में डाक्टर व अन्य स्टाफ सहित कुल 52 लोग गैर हाजिर पाए गए।जिनके खिलाफ वेतन काटने की कार्रवाई की जा रही है।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।