जनपद के विकास व निर्माण कार्यों की प्रमुख सचिव ने की समीक्षा

शाहजहाँपुर- जनपद की नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव, श्रीमती डिम्पल वर्मा की अध्यक्षता में में विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव ने जनपद में हुए विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियां को निर्देष दिये कि 31 मार्च 2018 तक सभी अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित विकास कार्यों को पूर्ण कर लें, विकास कार्यों में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने वाणिज्यकर अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को विकास कार्यों में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि यदि अपना लक्ष्य पूर्ण नहीं करते हैं तो कार्यवाही करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि./रा.को निर्देश दिये। उन्होंने पंचायती राज विभाग की प्रगति पर असन्तोस व्यक्त करते हुए कार्यों का आडिट कराने के निर्देष दिये। प्रमुख सचिव ने टैक्स वसूली बढ़ाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये,उन्होंने भू-माफियों पर नजर रखने के साथ-साथ जो कब्जा करें हैं उन्हें हटवाया जाये। यदि कहीं पर कब्जा नहीं हटाया गया है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आई.जी.आर.एस. के तहत समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये। कोई भी शिकायत आइ.जी.आर.एस. में लम्बित न रहे उसे समयान्तर्गत निस्तारण किया जाये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन का लक्ष्य पूर्ण किया जाये। उन्होंने शहरों तथा कस्बों में विद्युत लाईटों को अधिक से अधिक लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राइमरी स्कूल की षिक्षा की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि अध्यापक शहरों से गॉव के स्कूलों में नहीं जाते हैं, जिससे सरकारी स्कूलों के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने जाते हैं। उन्होंने जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि समय-समय पर प्राइमरी स्कूलों का निरीक्षण करें। जिस विद्यालय में अध्यापक अनुपस्थित पाये जाते हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। सभी अध्यापक अपने विद्यालय में समय से पहुँच कर बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। उन्होंने गन्ना अधिकारी को निर्देश दिये कि गन्ना किसानों का भुगतान जो भी बचा हुआ है उसका शीघ्र भुगतान करायें। उन्होंने उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिये कि किसानों का पंजीकरण कराते हुए उनको बीज व खाद्य समय से दी जाये। उन्होंने जलनिगम को निर्देष दिये कि जो खराब हैण्डपम्प हैं उन्हें ठीक करायें। और जो रिबोर लायक हैं उनका रिबोर करायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सि अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी सी.एच.सी./पी.एच.सी. स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयॉ पूर्ण रूप से मौजूद रहें और डॉक्टर भी समय से बैठें। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि./रा. सर्वेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.पी.रावत, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी योगेन्द्र सिंह, एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।