जनपद के बीस गांवों में होगा किशोरी क्लब का गठन

मुजफ्फरनगर – बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर के 20 ग्रामो में किशोरी क्लब का गठन किया जायेगा। किशोरी क्लब का गठन महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0, जनपद मुजफ्फरनगर के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड जानसठ के ग्राम वलीपुर, नरसिंहपुर एवं वाजिदपुर में, विकास खण्ड मोरना के ग्राम तिस्सा एवं ककरौली में, विकास खण्ड पुरकाजी के ग्राम अब्दुलपुर, खेडकी एवं रंडावली में, विकास खण्ड चरथावल के ग्राम बिरालसी एवं बधाई खुर्द में, विकास खण्ड बघरा के ग्राम नूनाखेडा एवं अलीपुर कलां में, विकास खण्ड शाहपुर के ग्राम शाहजुडडी एवं जीवना में, विकास खण्ड खतौली के ग्राम याहियापुर एवं छछरपुर में, विकास खण्ड बुढाना के ग्राम फुगाना एवं मंदवाडा में तथा विकास खण्ड सदर के ग्राम भंडूर एवं बाननगर में किया जायेगा। किशोरी क्लब के माध्यम से बालिकाओ को स्वास्थ्य, शिक्षा व खेल के प्रति जागरुक किया जायेगा। किशोर क्लब में बालिकाओ को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण उपलब्ध कराये जायेंगे तथा बालिकाओ को खेल के यन्त्र भी उपलब्ध कराये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।