जनता कर्फ्यू चलते बाजारों में रही भारी भीड़ भाड़, लोगों ने की जमकर खरीदारी

बरेली। कोरोना वायरस की दहशत के कारण बाजार बंद रहने से लोगों ने घरेलू सामान की खरीदारी तेज कर दी है। सरकार की ओर से किसी मंडी या बाजार को बंद करने का कोई निर्देश नहीं है, फिर भी लोगों ने दोगुना-तिगुना समान खरीदकर घर में जमा करना शुरू कर दिया है। फतेहगंज पश्चिमी के कस्बे की सब्जी मंडी में वैसे तो सन्नाटा पसरा है, लेकिन शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को कुछ लोगों ने ज्यादा सब्जियां खरीदी हैं। आलू के दुकानदार संजय गुप्ता ने बताया कल से हमारे यहां भीड़ ज्यादा बढ़ी है। जो ग्राहक दो-तीन किलो आलू ले जाते थे, वे आज 10 किलो ले जा रहे हैं। वहीं राशन की दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। अफवाह के कारण सब्जी के दाम भी बढ़े हुए हैं, लेकिन लोग मजबूरी में महंगा होने पर भी ज्यादा सामान खरीद रहे हैं। फतेहगंज की किराना मंडी में शुक्रवार को रोज की अपेक्षा अच्छी खासी भीड़ नजर आई। व्यापारी अमान अंसारी ने बताया कि जो लोग महीने भर का राशन लेते थे, वे लोग 6 माह का राशन ले रहे हैं। उन्होंने अफवाह की बात को खारिज करते हुए कहा कि दुकानें बंद करने का कोई आदेश तो नहीं आया है, फिर भी कुछ दुकानदार भीड़-भाड़ से बचने के लिए एहतियातन दुकान नहीं खोल रहे हैं। अंडा बिक्रेता मोहम्मद रेहान ने बताया कि मार्केट में भारी भीड़ भाड़ रही लेकिन कोरोना के खौफ के कारण अंडे की बिक्री कम रही। व्यापारी मयंक गंगवार ने बताया कि मार्केट में इस तरह से भीड़ भाड़ लगी हुई थी और कस्वे के लोग महीनों का स्टाक करने में लगे हुए है जबकि जनता कर्फ़्यू एक दिन के लिये है।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।