जनऔषधि केंद्र पर बिक रही थी प्राइवेट दवाइयां, मंडलायुक्त ने किया सीज

बरेली। मंडलायुक्त ने बुधवार को धान खरीद मे मौके पर पहुंच कर घोटाला पकड़ा था और आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही कराई थी। जिसके बाद वह गुरुवार को अचानक बरेली के सुपर स्पेशलिटी 300 बेड अस्पताल मे छापा मारा और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। उसके बाद वह जन औषधी केंद्र पर पहुंची। यहां भारी मात्रा मे प्राइवेट दवाईयां मिलने पर कमिश्नर ने अफसरों की जमकर फटकार लगाई। मौके पर ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर को भी तलब करते हुए दवाईयों को सीज करा दिया। दवाओं की जांच कराने के साथ ही जन औषधी केंद्र संचालक के खिलाफ ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर विवेक कुमार की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 400 पहुंच चुकी है। दस दिन पहले ही बरेली में 300 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तैयार किया गया है, इससे पहले इसे कोविड में भी बेड तैयार किए गये थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।